यूपीः हरिद्वार जल लेने जा रहे दाे कावड़ियाें की दुर्घटना में माैत जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 3 बजे फरीदाबाद के रहने वाले कांवड़िये डाक कांवड़ लेकर मिनी ट्रक में सवार होकर हरिद्वार से लौट रहे थे। ट्रक में करीब 25 कांवड़िये सवार थे। इसी दौरान मंडावर थाना क्षेत्र के चंदक-हरिद्वार रोड पर आरपीएस स्कूल के पास अचानक ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पटल गया। ट्रक पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में करीब 18 कांवड़िये घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने सभी घायल कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रेम प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में लाए गए कांवड़ियों में से दो की हालत बेहद नाजुक थी। इसलिए उन्हें मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य कांवड़िये जिला अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं।
पीएसी की गाड़ी से हुआ कांवड़ियों का एक्सीडेंट तो हाइवे पर जमकर हुआ उत्पात, पुलिस के फूले हाथपांव घायल कांवड़िये संदीप ने बताया कि वे सभी फरीदाबाद हरियाणा से डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए। हरिद्वार से जल लेकर उनकी डाक कांवड़ बिजनौर पहुंची थी। इसी दौरान उनके ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रक पर 25 कांवड़िये सवार थे, जिनमें से करीब 9 घायल कावड़ियों को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है।