यह भी पढ़ें
चोरी के वाहनों को बेचकर कमाए करोड़ों रुपये, फिर उसी को खर्च कर बीवी को बनवाया ब्लॉक प्रमुख
पुलिस ( Bijnor Police ) के मुताबिक, स्वाट टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चक्कर चौराहे नगीना रोड से वाहन चोर माफियाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग कंपनी की दस लग्जरी कारें बरामद की हैं। साथ ही पुलिस ने इनके पास से 10 बाइक भी बरामद की हैं। यह लोग काफी समय से मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के जिलों से वाहन को चुराकर जयपुर व मणिपुर सहित अन्य जगहों पर वाहनों को बेचने का काम कर रहे थे। यह लोग गाड़ियों को चुराकर 3 से 4 लाख रुपये में बेच देते थे जबकि दो पहिया वाहनों को 5 से 10 हज़ार रुपयों में बेचने का काम कर रहे थे। यह भी पढ़ें