छात्रों का बयान लिया गया एसी ट्राइबल केएस मशराम ने बताया कि 26 जुलाई को दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे के दरम्यान 19 वर्षीय छात्रा आवापल्ली ने अपने 12वीं कक्षा के अंकसूची लेने प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास आवापल्ली विख उसूर गई हुई थी। इस छात्रावास में निवासरत छात्र जो कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है के पास उसकी अंकसूची रखी हुई थी। विडियो रिकार्ड के अनुसार छात्रा के द्वारा अंकसूची की (Bijapur Hindi News) मांग छात्र से की जा रही थी। इस दौरान दोनों में विवाद हुआ तथा छात्र ने छात्रा की पिटाई कर दी। इस घटना को छात्रावास के ही अन्य छात्रों ने रिकार्ड कर लिया। शाम को यह वीडियो वायरल हो गया। कलेक्टर के निर्देश पर एसी ट्राइबल घटना स्थल पर पहुंचे। यहां वस्तुस्थिति का जायजा लिया। संस्था के अधीक्षक एवं संस्था के कुछ छात्रों का बयान लिया ।
बयान के आधार पर दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले संस्था में पदस्थ प्रभारी अधीक्षक रुद्रप्रताप झाड़ी शिक्षक एल बी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय डीइओ कार्यालय नियत किया गया है।
थाने में सूचना देने के दिये निर्देश girl beaten in boys hostel: मंडल संयोजक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विकासखंड उसूर एवं संस्था में पदस्थ अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। वर्तमान में भूपेन्द्र मडी, व्याख्याता, आत्मानंद विद्यालय आवापल्ली को प्रभारी अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया। छात्र एवं छात्रा से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। मंडल संयोजक उसूर को इस घटना की सूचना पुलिस थाना आवापल्ली में देने के निर्देश दिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने ट्वीट कर बोला हमला CG Politics News: मगर इस घटना ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने इस घटना का विडियों ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल कर सरकार पर हमला बोल दिया हैं।