बीजापुर

CEO बने स्टूडेंट, बच्चों के बीच बैठकर टीचर से कहा- आप पढ़ाइए, फिर जो हुआ..

CG education news: सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने ब्लॉक के मिडिल स्कूल संजयपारा और प्राइमरी स्कूल बान्डागुडा का औचक निरीक्षण किया..

बीजापुरJan 13, 2025 / 02:13 pm

चंदू निर्मलकर

CG Education News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने ब्लॉक के मिडिल स्कूल संजयपारा और प्राइमरी स्कूल बान्डागुडा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, सीईओ ने मिडिल स्कूल संजयपारा में बच्चों के बीच जाकर कक्षा 7 में संस्कृत विषय की पढ़ाई का अवलोकन किया।

CG Education News: टीचर से कहा- मैं बैठा हूं आप बच्चों को पढ़ाइए..

यहां शिक्षिका से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ’’आप जैसा रोज पढ़ाते हैं, आज भी वैसा ही पढ़ाइए।’’ साथ ही, उन्होंने पाया कि कक्षा में अध्यापन के तरीके में सुधार की आवश्यकता है, गतिविधियों का अभाव है और कक्षा में बच्चों के नोटबुक में पाठ संबंधित कार्य भी नहीं हैं। इस पर उन्होंने प्रधान अध्यापिका को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद, सीईओ ने स्कूल के सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया और गुणवत्ता स्तर में सुधार लाने, बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के लिए नवाचार और गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें

CG Education: सिलेबस बदलने की तैयारी में सीएसवीटीयू, अब इंडस्ट्री की मांग के अनुसार हो कोर्स

शिक्षा स्तर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए

इसी तरह, प्राथमिक शाला बान्डागुडा में भी कक्षा 1 और 2 के बच्चों का शिक्षा स्तर और शिक्षकों के अध्यापन कार्य का अवलोकन किया गया। सीईओ ने स्कूल के शिक्षकगण को सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए और शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु दक्ष बीजापुर और निपुण बीजापुर कार्यक्रमों के तहत गतिविधियों का संचालन और कक्षा संचालन को सुनिश्चित करने का आदेश दिया। सीईओ ने शैक्षिक प्रगति लाने और शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एपीसी जाकिर खान, जिला समन्वयक दक्ष निखिल महापात्र और विकासखंड समन्वयक भी उपस्थित थे।

Hindi News / Bijapur / CEO बने स्टूडेंट, बच्चों के बीच बैठकर टीचर से कहा- आप पढ़ाइए, फिर जो हुआ..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.