CG News: बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। दरअसल, सीआरपीएफ 199 बटालियन की टीम पीड़िया-मुतवेंडी मार्ग पर डिमाइनिंग ड्यूटी के लिए निकली थी।
इसी दौरान कैंप पीड़िया से करीब 800 मीटर की दूरी पर जवानों को एक संदिग्ध वस्तु दिखी। जब सीआरपीएफ की बम डिस्पोजल (बीडी) टीम ने जांच की, तो वहां 3 किलोग्राम का प्रेशर IED बरामद हुआ, जिसे माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया था।