मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के बेदरे थानाक्षेत्र में एसटीएफ व डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे उसी समय एक दिन पहले जवानों की नक्सलियों से साथ मुठभेड़ हो गई है। यह मुठभेड़ बीजापुर के बेदरे थाना इलाके में हुआ है जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया है। वर्दीधारी नक्सली का शव और हथियार में राइफल दोनों बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ खत्म होने के बाद जब घटनास्थल का तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान भी जवानों ने बरामद किया
बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ एसटीएफ और डीआरजी के साथ हुई है। मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया है। मारे गए नक्सली का शव और उसके पास से हथियार बरामद हुआ है। आसपास के इलाको की सर्चिंग जारी है।