बीजापुर

पहले चरण के मतदान के 24 घंटे पहले ही पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक वर्दीधारी नक्सली ढ़ेर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव 12 नवंबर सोमवार को संपन्न होना है।

बीजापुरNov 11, 2018 / 11:06 am

Badal Dewangan

पहले चरण के मतदान के 24 घंटे पहले ही पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक वर्दीधारी नक्सली ढ़ेर

बीजापुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव 12 नवंबर सोमवार को संपन्न होना है। यह पहले चरण का मतदान जो है वह पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सली इलाकों में सम्पन्न होना है। चुनाव के ठीक एक दिन पहले सर्चिग पर निकले जवानों ने सफलता पूर्वक एक वर्दीधारी नक्सली को ढ़ेर कर दिया है। घटनास्थल से कई नक्सली सामान भी बरामद किए गए है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के बेदरे थानाक्षेत्र में एसटीएफ व डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे उसी समय एक दिन पहले जवानों की नक्सलियों से साथ मुठभेड़ हो गई है। यह मुठभेड़ बीजापुर के बेदरे थाना इलाके में हुआ है जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया है। वर्दीधारी नक्सली का शव और हथियार में राइफल दोनों बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ खत्म होने के बाद जब घटनास्थल का तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान भी जवानों ने बरामद किया
बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ एसटीएफ और डीआरजी के साथ हुई है। मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया है। मारे गए नक्सली का शव और उसके पास से हथियार बरामद हुआ है। आसपास के इलाको की सर्चिंग जारी है।

Hindi News / Bijapur / पहले चरण के मतदान के 24 घंटे पहले ही पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक वर्दीधारी नक्सली ढ़ेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.