बीजापुर

सड़क निर्माण के दौरान आगजनी में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीजापुर जिले के पामेड़-धरमावरम सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी मामले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार (Naxalite arrested) किया है

बीजापुरJun 09, 2019 / 09:05 pm

Karunakant Chaubey

सड़क निर्माण के दौरान आगजनी में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में नक्सली (naxalite ) आये दिन सड़क निर्माण में बढ़ा पहुंचाते रहते हैं। वाहनों को आग लगाने के साथ ही वो सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को भी धमकियां देते रहते है अभी हाल ही में कोंडागांव में नक्सलियों ने बैनर लगा कर आदिवासियों से सड़क निर्माण में सहयोग ना करने की अपील की थी।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीजापुर जिले के पामेड़-धरमावरम सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी मामले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार (naxalite arrested) किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पामेड़ से एसटीएफ जिला बल की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए गादीगुड़ा व धरमावरम की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
गिरफ्तार नक्सली (arrested naxalite) की पहचान सोमड़ा बारसे पिता मुक्का निवासी पालागुड़ा तथा मडकम सन्ना उर्फ बुधराम के रूप में की गई। सोमडा प्लाटून नम्बर 09 का सदस्य बताया गया है। वहीं दूसरा नक्सली (Naxalite) मिलिशिया सदस्य रहा है। पुलिस के अनुसार इन दोनों नक्सलियों का जनवरी माह में धरमावरम में निर्माण वाहनों में आगजनी में हाथ रहा है। दोनों नक्सल आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
आये दिन करते रहते है सड़क निर्माण बाधित

बीजापुर से गंगालूर के बीच सड़क पर डामरीकरण किया जा रहा था उसी दौरान पदेड़ा के निकट एक हाईवा को नक्सलियों (Naxalite) ने रोक लिया और इसे सड़क से 2-3 सौ मीटर अंदर ले जाकर गाड़ी में आग लगा दी थी । इसके अलावा कल ही बदूकधारी नक्सलियों ने जय भवानी ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक सीजी 17 एफ 0430 को कुटरू थाना क्षेत्र में तुन्गेली के चिन्गेर नाला के पास जबरदस्ती रूकवा दिया और बस को आग लगा दी थी ।

Hindi News / Bijapur / सड़क निर्माण के दौरान आगजनी में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.