Chaitra Navratri 2024: नौ दिन, 9 रात, 9 रूप, यहां हर दिन नई लगती है देवी की नगरी
Naxal Attack: बस्तर में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाला है। नक्सली नहीं चाहते भारी मतदान हो। दहशत फैलाने के लिए नक्सली स्वयं ही जंगलों में बमबारी करते है, ब्लास्ट करते है और पर्चो के माध्यम से आरोप लगाते है सुरक्षाबलों पर। फिर शुरू होती है ग्रामीणों को भड़काने की शृंखला। (bijapur naxal attack) हाल ही में जंगलों में रॉकेट से बमबारी को लेकर नक्सलियों ने ग्रामीणों को फिर भड़काना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार, हवाई बमबारी सुकमा बीजापुर की सीमा में पामेड़ इलाक़े के कई गांवों के जंगलों में रॉकेट से की गई। इससे पामेड़ के पालागुड़ा, इत्तागुड़ा, जिलोरगट्टा, गोम्मगुड़ा व कंचाल गांव के लोगों को नक्सलियों ने भड़काना शुरू कर दिया, हलांकि इस वारदात में कोई जनहानि नहीं हुई है।