यह भी पढ़ें
Weather Alert : अगले एक सप्ताह तक ठंड का दिखेगा भयानक रुप… पश्चिमी विक्षोभ पर आया बड़ा अपडेट,10 से भी नीचे गिरा पारा
Naxal Terror : पुलिस को जानकारी मिली थी कि सुकमा जिले की सीमा से लगे इलाके में नक्सलियो की सक्रियता बढ़ी है वे लगातार ग्रामीणों की मीटिंग ले रहे है। (cg naxal terror) इसके बाद सुकमा और दंतेवाडा के प्रभावित इलाके में फ़ोर्स ने दबिश देकर नक्सलियो की घेराबंदी करने की कोशिश की तो नक्सलियो ने फायरिंग शुरू कर दी । (naxal attack) पुलिस और नक्सलियो के बीच आधे घंटे तक मुठभेड़ चलती रही, इसमें कुछ नक्सलियों कों गोली लगी है। (chhattisgarh naxal attack) सुकमा पुलिस ने पहले दावा किया था कि इस मुठभेड़ में तीनों नक्सलियों के शव नक्सली अपने साथ ले गए हैं।