Naxal News: 2 किलोग्राम वजनी आईडी बरामद
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर की संयुक्त टीम पोंजेर, काकेकोरमा, पेदाकोरमा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर थी। सर्चिंग से वापसी के दौरान डी माइनिंग के समय बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा 2-2 किलो के 2 आईईडी बरामद किया गया।बीयर की बोतल में छिपाए थे आईईडी बम
ये आईईडी माओवादियों ने बीयर की बोतल में छुपाकर सड़क के किनारे लगाए थे। यह पहला मौका था जब माओवादियों ने गंगालूर क्षेत्र में बीयर की बोतल का इस्तेमाल करते हुए कार्डेक्स और स्प्लीटर का उपयोग कर आईईडी लगाए थे। यह भी पढ़ें