यह भी पढ़ें
Cervical Cancer : छत्तीसगढ़ में सवाईकल कैंसर का कौन सा स्ट्रेन… शोध शुरू, रिजल्ट आने पर मरीजों का हो सकेगा इलाज
Naxal Attack In Bijapur : जवानों ने उनके जाने के बाद इलाके की सर्चिग की। सर्चिग में अलग अलग जगह पर छिपाए गए पांच पांच किलो के छह आईईडी बरामद किए गए। नक्सली इन दिनों फोर्स के नए कैंप का जमकर विरोध कर रहे है। (cg naxal attack) इससे पहले नए साल के पहले ही दिन सुकमा इलाके में खोले गए एक कैंप में भी नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था। (naxal attack) इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे। साफ जाहिर है कि कोर इलाके में कैंप खोले जाने से नक्सली बौखला गए है।