पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार देर शाम पहले ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की पत्नी और उसके ससुराल के कुछ लोगों को एसआईटी ने हिरासत में लिया। इसके बाद ही सुरेश गिरफ्त में आया। बताया जा रहा है कि सुरेश लगातार हैदराबाद में अपना लोकेशन बदल रहा था। उसके पत्नी को उसकी लोकेशन पता थी। पत्नी के बताए लोकेशन के आधार पर ही उसे पकड़ा गया।
पत्रिका ने सोमवार को सुरेश से जुड़ी एक खबर प्रकाशित करते हुए बताया था कि वह हैदराबाद में ही मौजूद है। वह लगातार लोकेशन बदल रहा है और हुआ भी वैसा ही। पत्रिका के बताए इनपुट्स ही अब सुरेश की गिरफ्तारी के साथ सामने आए हैं। हैदराबाद में गिरफ्तारी के साथ ही सुरेश को बीजापुर लाया गया। वहां उससे सोमवार को एसआईटी पूछताछ करती रही। मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में अबतक रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, महेंद्र रामटेके और अब सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी हुई है।
यह भी पढ़ें
प्रियंका गांधी बोलीं- पत्रकार मुकेश हत्याकांड में हो सख्त कार्रवाई… खाने पर बुलाकर की हत्या, अब तक 3 की गिरफ्तारी
Mukesh Chandrakar PM Report: सारी हदें पार, डॉक्टर ने कहा- ऐसा केस नहीं देखा
मुकेश चंद्राकर की जो पीएम रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार हत्यारों ने उसकी हत्या करते हुए सारी हदें पार कर दीं। उसका लीवर 4 टुकड़ों में मिला है। 5 पसलियां टूटीं हुईं थीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर हैं। हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है। उसकी एक कॉलर बोन भी बुरी तरह टूटी हुई थी। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने भी कहा है कि उन्होंने अपने कॅरियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है। मुकेश की हत्या करने के लिए आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। उसके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं छूटा था, जहां आरोपियों ने चोट न पहुंचाई हो। उसकी बाईं कलाई पर चोट के निशान मिले हैं। संभवत: बचाव के दौरान उसे यह चोट लगी हो, लेकिन उसे बचाव का ज्यादा मौका नहीं मिला।