बीजापुर

बीजापुर के गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, 4 साल की बच्‍ची की झुलसकर मौत, 300 छात्रों को किया गया रेस्क्यू

CG Fire Accident: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंताकोंटा के गर्ल्स पोटा केबिन में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई।

बीजापुरMar 07, 2024 / 10:55 am

Shrishti Singh

Fire Accident Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंताकोंटा के गर्ल्स पोटा केबिन में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद पोटा केबिन में सो रहे 300 से ज्यादा बच्चियों को रेस्क्यू किया गया। हादसे में छात्रावास में रह रही लिपाक्षी (लिप्सा) नाम की बालिका बुरी तरह झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई है। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।। आग इतना भयंकर था कि पूरा पोटा केबिन जलकर खाक हो गया है।
यह भी पढ़ें

ED की बड़ी कार्रवाई: पुणे में महादेव बुक सट्टा ऐप के 5 आरोपियों से 1.20 करोड़ जब्त

पोटा केबिन के स्टाफ और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना रात की बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आवापल्ली थाना क्षेत्र के चिंताकोंटा पोटा केबिन की यह पूरी घटना है।
यह भी पढ़ें

CG Transfer News: प्रशासन में मचा हड़कंप, चुनाव के पहले 9 डिप्टी कलेक्टर, 76 एएसपी का तबादला

Hindi News / Bijapur / बीजापुर के गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, 4 साल की बच्‍ची की झुलसकर मौत, 300 छात्रों को किया गया रेस्क्यू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.