बीजापुर

सगाई से लौट रहे परिवार में छा गया मातम, काश की मान ली होती घर वालों की बात

उसकी पत्नी रामबती व परिवार के अन्य लोग जिप्सी में ही फंसे रहे। जिन्हें गांव वालों ने बाहर निकाला। गंभीर चोट लगने से सभी को डायल 112 की मदद से डिमरापाल अस्पताल में भर्ती किया गया।

बीजापुरOct 23, 2019 / 04:17 pm

Karunakant Chaubey

सगाई से लौट रहे परिवार में छा गया मातम, काश की मान ली होती घर वालों की बात

जगदलपुर. दरभा थाना क्षेत्र के मंगनार में सगाई से लौट रही वाहन हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उक्त मामले में पुलिस ने चालक के विरूद्ध धारा 304 के तहत एफआइआर दर्ज किया है।

बाइक एक्सीडेंट में घायल हुआ, फिर कार सवार ने एक किलोमीटर तक घसीट कर मार डाला

पुलिस के अनुसार आयतुु नाग चिड़पाल का निवासी है। वह अपने परिवार के साथ ग्राम कोलावाड़ा सगाई में शामिल होने गया था। सगाई के बाद परिवार के साथ उस दिन की शाम को जिप्सी (सीजी 17 केएन 3469) से सभी घर वापस आ रहे थे। ड्राइवर नरसिंग बहुत तेज चला रहा था।

साजिश: गैर मर्द के प्यार में पागल पत्नी ने पति को दूध में जहर देकर मार डाला

सभी ने उसे धीरे चलाने भी कहा, लेकिन वह नहीं माना और लापरवाही पूर्वक चलाकर मंगनार सडक़ पर रोड किनारे गढ्डे में पलटा दिया। जिप्सी पलटने से आयतु दूर जाकर गिरा। उसकी मां बुदाय जिप्सी के नीचे दब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी को मोबाइल देने पर भड़क गया पति, दोस्त की हत्या कर जमीन में दफनाया

उसकी पत्नी रामबती व परिवार के अन्य लोग जिप्सी में ही फंसे रहे। जिन्हें गांव वालों ने बाहर निकाला। गंभीर चोट लगने से सभी को डायल 112 की मदद से डिमरापाल अस्पताल में भर्ती किया गया।

ये भी पढ़ें: बेटी के लव मैरिज से गुस्साए बाप ने समधी को पहले लात घूसों से पीटा फिर मुंह काला कर पिलाया पेशाब

Hindi News / Bijapur / सगाई से लौट रहे परिवार में छा गया मातम, काश की मान ली होती घर वालों की बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.