पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बोड़गा गांव की निवासी है जो महुआ बिनने के लिए जंगल गई हुई थी। इन्द्रावती नदी पर ताड़ोपोट घाट पर बर्तन धोकर वापस जा रही थी। इसी दौरान शनिवार तड़के करीब 06.30 बजे के माओवादियों के द्वारा लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस हादसे में महिला का बायां पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल महिला को भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं सूचना मिलते ही भैरमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के बाद अलर्ट मोड पर आगई है और क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह भी पढ़ें