bell-icon-header
बीजापुर

IED Blast: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट से CRPF के 5 जवान घायल, बम डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका

Breaking News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के बीजापुर से आईईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है। नक्सलियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 5 जवान घायल हो गए हैं।

बीजापुरSep 29, 2024 / 02:17 pm

Khyati Parihar

IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 5 जवान घायल हो गए हैं। सभी घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने IED प्लांट किया था, जिसे डिफ्यूज करते वक्त यह धमाका हुआ है। यह पूरा मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है।

IED Blast In Bijapur: IED डिफ्यूज करते वक्त हुआ ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह चिन्नागेलूर CRPF कैम्प से जवानों की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान चिन्नागेलूर सीआरपीएफ कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर नक्सलियों का लगाया आईईडी बम मिला। सुरक्षाकर्मियों की एक टीम आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने में जुटी हुई थी।
इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार देखा। जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे, तो उसमें विस्फोट हो गया और पांच जवान घायल हो गए। आईईडी ब्लास्ट (IED Blast In Bijapur) में घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया। यहां घायलों का उपचार किया गया। जिसके बाद उचित इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है।
यह भी पढ़ें

Naxal News: सुकमा में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद

IED Blast: सभी जवान सुरक्षित

मौके पर ही घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया है। सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल इलाके में चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर से विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकला था।

Hindi News / Bijapur / IED Blast: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट से CRPF के 5 जवान घायल, बम डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.