IED Blast In Bijapur: IED डिफ्यूज करते वक्त हुआ ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह चिन्नागेलूर CRPF कैम्प से जवानों की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान चिन्नागेलूर सीआरपीएफ कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर नक्सलियों का लगाया आईईडी बम मिला। सुरक्षाकर्मियों की एक टीम आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार देखा। जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे, तो उसमें विस्फोट हो गया और पांच जवान घायल हो गए। आईईडी ब्लास्ट (IED Blast In Bijapur) में घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया। यहां घायलों का उपचार किया गया। जिसके बाद उचित इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है।
यह भी पढ़ें