बीजापुर

मिंगाचल नदी पार करते बहा, दो दिनों की मशक्कत के बाद इस हालत में मिला शव

Heavy rain in CG : शव को नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने 36 घंटे के मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला।

बीजापुरJul 13, 2023 / 12:13 pm

चंदू निर्मलकर

मिंगाचल नदी पार करते बहा, दो दिनों की मशक्कत के बाद इस हालत में मिला शव

बीजापुर। Heavy rain in CG : दो दिन पहले हुई तेज बारिश के चलते मिंगाचल नदी में आए अचानक बाढ़ से नदी पार कर रहा पिंडुमपाल निवासी ग्रामीण बह गया था। जिसके शव को नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने 36 घंटे के मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई की शाम पिंडुमपाल निवासी मुन्ना हेमला पिता पांडू 44 वर्ष सकनापल्ली गांव से करीब 7 किमी दूर मिंगाचल नदी पार कर रहा था। इसी दौरान नदी में आए अचानक तेज बहाव के कारण वह बह गया। जिसकी परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी और इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी को दी गई। जिसके बाद नगर सेना की रेस्क्यू टीम को पिंडुमपाल सकनापल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। पिंडुमपाल के नदीघाट पर रेस्क्यू टीम द्वारा काफी खोजबीन पर नही मिलने और अंधेरा होने के चलते 12 जुलाई को फिर सुबह से सर्चिंग शुरू की गई देर शाम तक कुछ नहीं मिला था।
रेस्क्यू टीम के सदस्यों के मुताबिक 13 जुलाई गुरुवार की सुबह रेस्क्यू टीम को करीब 9 बजे मृतक का शव लगभग डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में फंसा मिला। जिसकी पहचान परिजनों ने मुन्ना हेमला के रूप में की है। बाढ़ बचाव दल नगर सेना रेस्क्यू टीम में कृष्णा देव चालकी, मुसाराम उद्दे, जुलूस तिर्की, मुन्नाराम उरसा, रमेश कुंजाम, हरीश यालम, हरेश कांडिक ,मनीराम तेलम, मनीष सोढ़ी, राम चंपावर, ब्रह्मा नंद कुंजाम, ताती हूंगा शामिल रहे।

Hindi News / Bijapur / मिंगाचल नदी पार करते बहा, दो दिनों की मशक्कत के बाद इस हालत में मिला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.