scriptलोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, 36 लाख के चार इनामी नक्सली ढ़ेर, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर हुई गोलीबारी | Four Naxalites killed, firing on CG-Maharashtra border | Patrika News
बीजापुर

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, 36 लाख के चार इनामी नक्सली ढ़ेर, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर हुई गोलीबारी

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा इलाके में पुलिस नक्सलियों की मुठभेड़ में 36 लाख के चार माओवादियो को मार गिराकर उनका शव बरामत किया गया है।
 

बीजापुरMar 19, 2024 / 11:10 am

Shrishti Singh

naxal.jpg
Naxal Attack in CG: सोमवार को सूचना मिली थी कि तेलंगाना राज्य समिति के कुछ सदस्यों ने आगामी लोकसभा चुनावों की MCC अवधि के दौरान विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के (Naxal Attack in Bijapur) उद्देश्य से तेलंगाना से गढ़चिरौली में प्राणहिता नदी पार की है। (Naxal Attack) महाराष्ट्र पुलिस अधिक्षक यतीश देशमुख के नेतृत्व में अहेरी (Bijapur Nxal Attack) उप पुलिस मुख्यालय से सी60 और CRPF क्यूएटी की कई टीमों को क्षेत्र की तलाशी के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें

मातम में बदली प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी, पुल में नहा रहे युवक की करंट लगने से मौत…. सदमें में परिवार

एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किमी दूर (Naxalism in Chhattisgarh) कोलामरका पहाड़ों में आज सुबह तलाशी के दौरान 4 सी60 पार्टियों वाली एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसका सी60 टीमों की जवाबी फायरिंग में 4 पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए है। (CG Naxalism) गोलीबारी स्थल से 1 AK47, 1 कार्बाइन और 2 देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया गया है।
naxalism.jpg
 


1 डीवीसीएम वर्गीश, कुमुराम भीम के सचिव, मंगी इंद्रवेली क्षेत्र समिति और सदस्य की
2 सिरपुर चेन्नूर एरिया कमेटी के सचिव डीवीसीएम मग्तु
3 प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू
4 प्लाटून सदस्य कुडीमेट्टा वेंकटेश
बताया गया है कि मारे गए नक्सलियों के कई घटनाओं पर मामले दर्ज है महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित 36 लाख का नकद इनाम रखा गया था।

Hindi News / Bijapur / लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, 36 लाख के चार इनामी नक्सली ढ़ेर, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर हुई गोलीबारी

ट्रेंडिंग वीडियो