मातम में बदली प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी, पुल में नहा रहे युवक की करंट लगने से मौत…. सदमें में परिवार
एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किमी दूर (Naxalism in Chhattisgarh) कोलामरका पहाड़ों में आज सुबह तलाशी के दौरान 4 सी60 पार्टियों वाली एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसका सी60 टीमों की जवाबी फायरिंग में 4 पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए है। (CG Naxalism) गोलीबारी स्थल से 1 AK47, 1 कार्बाइन और 2 देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया गया है।1 डीवीसीएम वर्गीश, कुमुराम भीम के सचिव, मंगी इंद्रवेली क्षेत्र समिति और सदस्य की
2 सिरपुर चेन्नूर एरिया कमेटी के सचिव डीवीसीएम मग्तु
3 प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू
4 प्लाटून सदस्य कुडीमेट्टा वेंकटेश
बताया गया है कि मारे गए नक्सलियों के कई घटनाओं पर मामले दर्ज है महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित 36 लाख का नकद इनाम रखा गया था।