जानकारी के मुताबिक कल दोपहर फूड प्वाइजन का शिकार हुई 27 छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें से 9 बच्चियों को आईसीयू में रखा गया था। आज सुबह दो बच्चियों कि हालत ज्यादा खराब होने लगी। तत्काल उन्हें जगदलपुर मेडिकल कालेज डिमरापाल रेफर किया गया। इसी दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा शिवानी तेलम नें दम तोड़ दिया हैं।
बता दें कि शिवानी तीसरी कक्षा की छात्रा थी जो तूमनार निवासी थी। शिवानी तेलम का शव बीजापुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। इस मामले में कांग्रेस ने विधायक विक्रम मंडावी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है।
मौत का सिलसिला जारी
फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई बच्चियों की हालत अब भी खराब है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी हैं। यह मामला गंभीर होता चला जा रहा हैं अब आरोप भी लगना शुरू हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग पर जिले में संचालित आश्रम शालाओं में अध्यन बच्चो के ऊपर गंभीर नहीं हैं। लगातार बच्चों के मौत का सिलसिला जारी हैं लेकिन अब भी सबक नहीं ले रहा हैं। आश्रमो में बच्चों कि अच्छी परवरिश के बाद भी आखिर इतनी बड़ी संख्या में एक साथ सभी बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार कैसे हो गई हैं। जिले में संचालित आश्रमों में खानपान की अव्यवस्थाओं पर स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी है। मगर भी विभागीय गंभीर नहीं हैं। इसका नतीजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा हैं। इतना ही नहीं बच्चों की जान तक जा रही हैं।
यह भी पढ़ें