यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों को लगा झटका, 450 मीटर ऊपर नक्सली कैंप को जवानों ने किया ध्वस्त
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा घायल युवक गुड्डू मेंकाम से मिलने राजधानी के निजी अस्पताल पहुंचे और युवक की स्थिति को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से मरीज के इलाज की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें सजगता से इलाज करने का निर्देश दिया। नक्सीलियों के इस कृत्य पर अफसोस जताते हुए शर्मा ने कहा, आईईडी नहीं पहचानता कि इस पर पैर रखने वाला कौन है? इसका शिकार बड़ी संख्या में बस्तर के आदिवासी भाई और मवेशी हो रहे हैं। बस्तर का विकास नहीं हो पा रहा है, इसका कारण बस्तर की सड़कों में भींचा हुआ आईईडी भी है। नक्सलियों को इस बारे में विचार करना चाहिए कि ऐसी रक्तरंजित घटनाओं से किसी को फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में बस्तर का सर्वांगीण विकास किया।
डिप्टी सीएम ने कहा, नक्सली यह न भूलें कि यह विनाश का रास्ता है। इस रास्ते से नक्सालियों को कुछ हासिल नहीं होने वाला। उन्होंने ने नक्सलियों से अपील की कि विनाश का रास्ता छोड़कर वे विकास के मार्ग पर अग्रसर हों तो सरकार भी उनका सहयोग करेगी। प्रदेश सरकार ने नक्सली क्षेत्र में नियद नेल्लानार योजना प्रारंभ की है, जिसके अच्छे परिणाम बहुत जल्दी दिखने लगेंगे।