मिली जानकारी के मुताबिक विधायक मंडावी सोमवार को भरोसे की यात्रा के तहत भैरमगढ़ से मद्देड़ तक 80 किमी की यात्रा का समापन कर देर शाम लौट रहे थे। इसी दौरान (Vikram Mandavi Accident) मद्देड़ से दस किमी दूर तुनकीगुट्टा के पास करीब शाम 7 बजे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
MLA Vikram Shah Mandavi Injured: बाइक खुद विधायक चला रहे थे। उनके साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर पीछे की सीट पर बैठे थे। घटना में पुरुषोत्तम सल्लूर को मामूली चोटें आई है जिनका इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा है। सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि विधायक विक्रम मंडावी के लेफ्ट साइड कालर बोन फ्रेक्चर हो गया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें