Chhattisgarh News: छात्रा की मौत अज्ञात है: सीएमएचओ
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए मृत छात्र की पोस्टमार्टम दो सदस्य डॉक्टर की टीम के द्वारा कराया गया एवं बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मृत छात्रा की मौत कारण सामने आएगा । बिसरा रिपोर्ट आने में 6 से 7 दिन लगेगे। सीएमएचओ कपिल देव कश्यप ने बताया कि छात्रा की मौत अज्ञात है, छात्र के शरीर में किसी भी प्रकार की बाहरी एवं अंदरूनी चोट के कोई निशान नहीं हैं, एवं सिर में हल्का सूजन पाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।पोटाकेबिन के छात्रों ने दी जानकारी
बीजापुर जिले में छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। माता रुकमणी आश्रम और नैमेड पोटाकेबिन की छात्राओं की मौत के बाद अब भैरमगढ़ के भटवाड़ा पोटाकेबिन में एक छात्र की भी मौत हो गई। भटवाड़ा पोटाकेबिन के बालक रेसिडेंशियल स्कूल में चौथी कक्षा में अध्ययनरत 15 वर्षीय छात्र टांकेश्वर नाग की मलेरिया से मौत हो गई। पोटाकेबिन के अधीक्षक यसदेव कश्यप ने बताया कि रविवार शाम अचानक छात्र की तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उसे भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने छात्र की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में रातभर उपचार के बावजूद सोमवार सुबह छात्र की मौत हो गई। भटवाडा पोटाकेबिन के छात्रों ने बताया कि टांकेश्वर की तबियत कभी-कभी खराब रहती थी, और रविवार को उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी।
यह भी पढ़ें: Bijapur News: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, विस्फोटक के साथ 6 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
कांग्रेस ने 11 सदस्यीय टीम बनाई, गांव पहुंचने से पहले रोक दिया
पोटाकेबिन बालाटिकरा में छात्र की मौत के मामले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा 11 सदस्य जहां टीम बनाई गई है। जांच टीम पोटाकेबिन से 100 मीटर पूर्व ही पुलिस ने रोक लिया। एसडीएम से अनुमति लेकर जाने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। बालाटिकरा पोटाकेबिन में छात्र की मौत के बाद ही राजनीतिक दलों के द्वारा भी इस पूरे मामले की कुछ स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। राजनीतिक दल कांग्रेस और हमारे राज पार्टी एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा इस पूरे मामले को लेकर कड़ी आलोचना की है, इधर सोमवार शाम को बस्तरिया राज मोर्चा बस्तर संयोजक मनीष कुंजाम एवं एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजमा पोटाकेबिन पहुंचे थे।
दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो: महेश कुंजमा
Chhattisgarh News: महेश कुंजमा ने कहा कि आश्रम छात्रावास एवं पोटाकेबिन में दो से तीन महीने के अंदर चार छात्रों की मौत हुई है उसके बाद भी शासन-प्रशासन इन मामलों को दबाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा की लापरवाही की वजह से लगातार आदिवासी छात्रों की जान जा रही है और प्रशासन ऐसे मामलों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सकें। उन्होंने कहां कि जब पोटाकेबिन पहुंचे तो इस दौरान पुलिस के द्वारा हमारे साथ तीखी बहस बाजी भी हुई हमें इस घटना की जानकारी लेने रोकने की कोशिश की गई। इससे स्पष्ट होता है कि पोटाकेबिन आश्रम छात्रावास में चल रही भ्रष्टाचार एवं लापरवाही को दबाने का काम प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।
छिंदगढ़ सरपंच संजना नेगी: मेरे पंचायत अंतर्गत पोटाकेबिन बालाटिकरा आता है, और मुझे भी पोटाकेबिन जाने से रोक दिया जा रहा है, यह भाजपा शासन में जनप्रतिनिधियों को भी अपने ही क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर लापरवाही और का मामला सामने आ रहा है, जिसकी वजह से छात्र की मौत हुई है, उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष होनी चाहिए।