जानकारी अनुसार कमकानार और रेड्डी के बीच एक बेरूदी नदी पड़ती है जो बारिश के कारण अपने उफान पर रही। इस समय कमकानार की गर्भवती महिला रैनू माडवी को प्रसव पीडा ज्यादा होने से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाना था लेकिन बचाव दल व अन्य कोई सुविधा न मिलने पर ग्रामीणों ने जान को जोखिम में डालकर महिला को नदी पार कराया। नदी के समीप ही गर्भवती महिला रैनू माडवी का रेड्डी के डॉक्टर एन. कौशिक एवं नर्स द्वारा जांच उपरांत एंबुलेंस से गंगालूर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर के अनुसार गंगालूर में गर्भवती महिला रैनू माडवी का सुरक्षित प्रसव कराया।
यह भी पढ़ें