scriptCG News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, 40 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ… | CG News: 40 couples did mass marriage under CM Kanya Vivah Yojana | Patrika News
बीजापुर

CG News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, 40 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ…

CG News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गंगालूर में सामूहिक विवाह का महिला एवं बाल विकास विभाग ने आयोजन किया गया।

बीजापुरJan 11, 2025 / 02:25 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत गंगालूर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 40 जोड़े नव दंपति बने। आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवदंपतियों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में नियद नेल्लानार योजनांतर्गत आने वाले पदेड़ा और पालनार गांवों के तीन जोड़े भी शामिल हुए। उन्होंने अपने जीवन साथी के साथ वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बी. पुष्पा राव, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें

Mahtari Vandan Yojana: 70 लाख महिलाओं को मिला रक्षाबंधन का उपहार, CM ने जारी किया महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त

गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही योजना

मुयमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना दहेज प्रथा और महंगे विवाह आयोजन के बोझ से माता-पिता को राहत दिलाने का माध्यम बन रही है। योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 50,000 का अनुदान प्रदान किया जाता है, जिसमें से: 35,000 सीधे लाभार्थी के खाते में अंतरित किए जाते हैं। शेष 15,000 में से 7,000 कपड़े और श्रृंगार सामग्री पर खर्च किए जाते हैं। शेष 8,000 विवाह आयोजन के लिए आवंटित किए जाते हैं।

कर्ज के बोझ से बचाया

CG News: सामूहिक विवाह में शामिल हुए नवदंपतियों ने कहा कि इस योजना ने उन्हें कर्ज के बोझ से बचाया और हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन की शुरुआत का अवसर दिया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम ने दहेज मुक्त समाज और सादगीपूर्ण विवाह का संदेश दिया। गरीब परिवारों के लिए यह योजना उमीद की किरण बनकर उभरी है, जो सामाजिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Hindi News / Bijapur / CG News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, 40 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ…

ट्रेंडिंग वीडियो