बीजापुर

CG Naxal News: बीजापुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

छ.ग.शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति एवं बीजापुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने समर्पण किया।

बीजापुरAug 26, 2024 / 07:58 pm

Love Sonkar

CG Naxal News: जिले में 5 हार्डकोर नक्सली समेत 25 नक्सलीयों ने आत्मसमर्पण किया हैं। 08-08 लाख रूपये के ईनामी कंपनी नं 02 के 03 PLGA/पार्टी सदस्य, 03 लाख का ईनामी प्लाटून नम्बर 16 सेक्शन डिप्टी कमाण्डर, 01-01 लाख के ईनामी 02 माओवादी एलओएस सदस्य-सीएनएम अध्यक्ष सहित भैरमगढ़ एरिया कमेटी एवं गंगालूर एरिया कमेटी के 25 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया हैं।
यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दी मौत की सजा, मुखबिरी के शक में युवक की हत्या…

माओवादियों की भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा एवं माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर एवं छ.ग.शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति एवं बीजापुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने समर्पण किया। वर्ष 2024 में अब तक 170 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया, वहीं विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 346 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।
बीजापुर सेक्टर के मार्ग दर्शन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं 85वी वाहिनी के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से छ.ग.शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति बीजापुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी एवं गंगालूर एरिया कमेटी के पार्टी सदस्य, एलओएस सदस्य, सीएनएम अध्यक्ष सहित 25 माओवादियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक, केरिपु ऑप्स बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 85वी वाहिनी सुनील कुमार, कमांडेंट 222वी वाहिनी केरिपु विजेन्द्र कुमार, कमांडेंट 202 कोबरा अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी बीजापुर विनित साहू के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal News: बीजापुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.