बीजापुर

CG Naxal News: सर्चिंग टीम की मुस्तैदी से बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक और प्रचार सामग्री बरामद

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से 10 साल की लड़की घायल हो गई।

बीजापुरJan 14, 2025 / 01:42 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: पुलिस और सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से प्रतिबंधित विस्फोटक और नक्सल संगठन की प्रचार सामग्री बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार, तर्रेम और बुढ़गीचेरू के जंगलों के बीच माओवादी विरोधी अभियान के लिए संयुक्त टीम निकली थी। पुलिस पार्टी को देखकर तीन संदिग्ध भागने की कोशिश कर रहे थे। शक होने पर घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया गया।

CG Naxal News: बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया…

पूछताछ करने पर अपना नाम राजू पुनेम (26), माड़वी भीमा (26) और उईका शंभू (38) बताया व नक्सल संगठन के लिए काम करना स्वीकारा। इनके पास से 5 किलोग्राम टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी और भाकपा नक्सल संगठन की प्रचार सामग्री बरामद की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: सरेंडर करने के बाद नक्सली अब नहीं जाएंगे अपने गांव, पुनर्वास जोन में रहकर सीखेंगे स्किल

पुलिस की सतर्कता से बड़ा खतरा टला

पुलिस और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। माओवादी विरोधी अभियान से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की दिशा में यह एक अहम कदम है।

सुकमा में आईईडी विस्फोट

CG Naxal News: वहीं, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से 10 साल की लड़की घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया शुरुआती जानकारी के अनुसार, लड़की ने अनजाने में प्रेशर आईईडी पर पैर रख दिया, जिसके कारण उसमें विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि लड़की को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal News: सर्चिंग टीम की मुस्तैदी से बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक और प्रचार सामग्री बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.