बीजापुर

5 घंटे से लगातार दहल रहा बीजापुर, देखिए घटनास्थल की एक्लूसिव तस्वीरें

नक्सलियों का उत्पात आज सुबह से जारी है। नक्सली आज दिन भर उत्पात मचा रहे हैं। कहीं मुठभेड़ तो कहीं ब्लास्ट कर दे रहे वारदात को अंजाम

Apr 09, 2018 / 04:51 pm

Badal Dewangan

1/5

लगातार दो सीरियल ब्लास्ट के बाद बस सीधे सड़क पार पुल के नीचे जा गिरी, जिसमें ही जवानों को नुकसान हुआ। दो जवान शहीद हो गए है। एक एएसआई एवं 5 जवानों को क्षति पहुंची है।

2/5

घटना में जैसे ही आईईडी ब्लास्ट हुआ तब सड़क का ये हाल हुआ। जो कि 4-5 फीट तक गहरा गड्ढा हो गया जिससे बस उछलकर वहां से पूल के नीचे जा गिरी

3/5

घायल जवानों का इलाज कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल जवानों का इलाज जारी है।

4/5

घटना के बाद वहां मौजूद जवानों एवं गांव वालों ने नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट किए जगह से वायर बरामद किया गया जो लगभग 20 से 25 मीटर लंबा है।

5/5

घटनास्थल का जायजा लेते जवान जहां से नक्सलियों ने अपने कायराना करतूत को अंजाम दिया। जवानों ने मौके से आईईडी भी बरामद किए जाने की खबर सामने आ रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Bijapur / 5 घंटे से लगातार दहल रहा बीजापुर, देखिए घटनास्थल की एक्लूसिव तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.