Bijapur News: 5 किलो का टिफिन बम बरामद
पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मिरतुर थाना और छसबल 15 ई कंपनी चेरली की संयुक्त टीम पिनकोंडा एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। अभियान की समाप्ति के बाद जब पुलिस पार्टी वापसी कर रही थी। पाटलीगुडा पुलिया के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में जन मिलिशिया सदस्य सुरेश कारम और राजेश माड़वी शामिल हैं। इनके पास से 5 किलो का टिफिन बम और कॉर्डेक्स वायर बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें
CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग
नगर सैनिक के हत्या में था शामिल
Bijapur News: वहीं, नेलसनार थाना की टीम ने बोदली मरी नदी के किनारे से जनताना सरकार सदस्य और सीएनएम कमांडर दशरथ हेमला को गिरफ्तार किया। दशरथ हेमला पर 17 अप्रैल 2019 को नगर सैनिक राजूराम गोंदे की हत्या में शामिल होने का आरोप था। इसके लिए बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने दशरथ के खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के खिलाफ मिरतुर और नेलसनार थाने में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।