यह भी पढ़ें
Cyber Crime : झांसा देने में ठगों की टोली का बड़ा हाथ, नौकरी देने के बहाने स्टूडेंट से लुटे लाखों रुपए
हालत की गंभीरता को देखते हुए कर सकते है दिल्ली शिफ्ट पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार कैम्प से सीआरपीएफ की टीम हिरोली की ओर निकली थी। (Naxa Attack) करीब साढ़े दस बजे टेकामेटा पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से 85वीं वाहिनी के आरक्षक अमित कीर्तनिया, सीआरपीएफ आरक्षक रिपेन कुमार साहू , 222वीं वाहिनी बीडीएस के आरक्षक विशाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। (IED blast in Bijapur) सूत्रों से पता चला है कि 85वीं वाहिनी के आरक्षक अमित कीर्तनिया की हालत की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है।