bell-icon-header
बीजापुर

चापड़ा चटनी पर आया दिल्ली वालों का दिल, आदिवासी महोत्सव में बस्तर के एथेटिक स्टॉल को मिल रहा सबसे ज्यादा रेस्पोंस

बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित मुरकीनार से निकले युवा राजेश यालम ने बस्तर के स्वाद को दिल्ली पहुंचा दिया है। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रहे आदि महोत्सव में बस्तर के स्टॉल को सबसे ज्यादा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

बीजापुरFeb 21, 2023 / 11:48 am

CG Desk

चापड़ा चटनी (लाल चीटियों से बनी चटनी )

Bastar Chapda Chutney: बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित मुरकीनार से निकले युवा राजेश यालम ने बस्तर के स्वाद को दिल्ली पहुंचा दिया है। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रहे आदि महोत्सव में बस्तर के स्टॉल को सबसे ज्यादा रेस्पॉन्स मिल रहा है। सबसे ज्यादा बिक्री महुए की चाय और चापड़ा चटनी(Bastar Chapda Chutney) के साथ लांदा की हो रही है। राजेश नेे पत्रिका को बताया कि वे एक दिन में 50 से 70 हजार रुपए तक की बिक्री कर रहे हैं। राजेश अपने स्टॉल में 27 तरह के बस्तरिया व्यंजन बना रहे हैं। राजेश बताते हैं कि महोत्सव में बस्तर के पारंपरिक व्यंजनों को लेकर लोगों से ऐसा रेस्पॉन्स मिलेगा उन्होंने सोचा नहीं था।
पारंपरिक व्यंजनों का ढाबा भी राजेश ने खोला
बस्तर में पारंपरिक व्यंजनों का कोई ढाबा नहीं था लेकिन राजेश ने जगदलपुर-दंतेवाड़ा रोड पर तिरथुम में आमचो बस्तर नाम से एक ढाबा खोला है। इसमें वे बस्तर के सीजनेबल फूड सर्व करते हैं। पारंपरिक खाने के शौकिन राजेश के ढाबे को खास बताते हैं। इस ढाबे की बनावट भी बस्तर के पारंपरिक घरों की तरह ही है।
यह भी पढ़ें: लाल आतंक: नक्सलियों ने ट्रक में लगाई आग, निको माइनिंग से लौह अयस्क लेकर निकल रही थी ट्रक

एक दिन में 25 किलो चापड़ा चटनी बेची
राजेश बताते हैं कि उन्होंने एक दिन में 25 किलो चापड़ा चटनी(Bastar Chapda Chutney) बेची है। इसका स्वाद लोगों को सबसे ज्यादा भा रहा है। इसके अलावा लांदा भी दिल्ली के लोगों के लिए सबसे अनूठा है। उन्होंने पहली बार बस्तर से बाहर निकलकर यह स्टॉल लगाया है।
क्या है चापड़ा चटनी और लांदा
चापड़ा चटनी बस्तर के जंगलों में मिलने वाली लाल चींटी(Bastar Chapda Chutney) से बनती है। इसके कई औषधीय गुण भी बताए जाते हैं। वहीं लांदा अनाज से बनता है। इसे बस्तर बीयर भी कहा जा सकता है। हालांकि बस्तर में यह एल्कोहल की श्रेणी में नहीं आता है।

Hindi News / Bijapur / चापड़ा चटनी पर आया दिल्ली वालों का दिल, आदिवासी महोत्सव में बस्तर के एथेटिक स्टॉल को मिल रहा सबसे ज्यादा रेस्पोंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.