बीजापुर

आत्मानंद स्कूल में शिक्षा का हाल बेहाल.. नए साल की छुट्टी में गए 13 शिक्षक? डीईओ ने भेजा नोटिस

Atmanand School: जांगला स्थित आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 13 ​कर्मचारियों की अनुपस्थिति देख दंग रह गए। लगा कि स्कूल के 13 कर्मी नए साल की छुट्टी के लिए चले गए

बीजापुरDec 31, 2024 / 01:00 pm

चंदू निर्मलकर

Atmanand School: छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूल में शिक्षा का हाल बेहाल हो गया है। ताजा मामला बीजापुर से सामने आया है। यहां अचानक 13​ शिक्षक स्कूल में नदारद मिले। जिले के जांगला के आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का मामला है। जहां 13 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस कर तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर वेतन कटौती की कार्यवाही की जाएगी।

Atmanand School: औचक निरीक्षण में खुली पोल

जिला शिक्षा अधिकारी एलएल धनेलिया ने आज जांगला स्थित आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 13 ​कर्मचारियों की अनुपस्थिति देख दंग रह गए। लगा कि स्कूल के 13 कर्मी नए साल की छुट्टी के लिए चले गए। जिसके बाद डीईओ नदारद रहने वाले वहां के सहायक शिक्षक केजी तरुण, सहायक शिक्षक साक्षी कुमार, सहायक शिक्षक जगदीश पटेल, पीटीआई एनोस दास, व्यायाता प्रवीण लकड़ा, व्यायाता रोशनलाल कोसले, सहायक शिक्षक रिंकू कोसले, व्यायाता माधुरी शार्दूल, व्यायाता सूर्यकांत यादव, व्यायाता एलबी ममता उपाध्याय, व्यायाता एलबी मीना साहू, सहायक ग्रेड 2 कृष्णा राव पोंदी व सहायक ग्रेड 3 संदीप मिंज अनुपस्थित पाए गए।
यह भी पढ़ें

CG Atmanand School: उधारी में चल रहे आत्मानंद स्कूल, दुकानदार सामान देने से भी कर रहे इनकार, वित्तीय संकट से जूझ रहा विद्यालय

Atmanand School: जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी 13 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर वेतन कटौती की कार्यवाही की जाएगी। डीईओ एलएल धनेलिया ने बताया कि एक साथ संस्था से इतने सारे कर्मचारियों को नदारद रहना उनके कार्य के प्रति गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षक व अन्य कर्मियों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
बता दें 24 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पोटाकेबिन चिन्नाकोडेपाल व पोटाकेबिन दुगाईगुडा के अधीक्षकों पर दो वेतन वॄद्धि की कार्यवाही करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया। वही अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

Hindi News / Bijapur / आत्मानंद स्कूल में शिक्षा का हाल बेहाल.. नए साल की छुट्टी में गए 13 शिक्षक? डीईओ ने भेजा नोटिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.