बीजापुर

5 लाख के इनामी नक्सली दंपती का सरेंडर , इन वारदातों में थे शामिल

CG Breaking News : दोनों नक्सली सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के निवासी है जो कि लम्बे समय से तेलंगाना के बड़े नक्सली नेताओं की सुरक्षा में तैनात थे। दोनों पर पांच लाख से अधिक का इनाम घोषित है।

बीजापुरMay 04, 2023 / 01:29 pm

चंदू निर्मलकर

5 लाख के इनामी नक्सली दंपती का सरेंडर , इन वारदातों में थे शामिल

CG Breaking News : जगदलपुर तेलंगाना के बड़े नक्सली कैडर आजाद के सुरक्षा में रहे दो इनामी नक्सली दम्पती ने भद्रादि कोट्टागुडेम के एसपी डॉक्टर विनीत कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों नक्सली सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के निवासी है जो कि लम्बे समय से तेलंगाना के बड़े नक्सली नेताओं की सुरक्षा में तैनात थे। दोनों पर पांच लाख से अधिक का इनाम घोषित है।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों समर्पित नक्सली मड़कम जोगी और मड़कम सोना नक्सलियों की पीएलजीए प्लाटून क्रमांक 09 के सदस्य हैं। सूत्रों के मुताबिक मड़कम जोगी महिला नक्सली तेलंगाना राज्य समिति सचिव हरिभूषण की गनमैन थी। वहीं मड़कम सोना तेलंगाना राज्य समिति सचिव प्रसाद राव चंद्रा का गन मैन रह चुका है। दोनों बस्तर में कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: CG Assembly Election 2023 : सुबह उठने से लेकर रात सोने तक पानी के लिए करना पड़ता है संघंर्ष, वोटरों ने बयां किया दर्द, देखें वीडियो

 

 

 

 

बीजापुर: आईईडी बरामद, सुरक्षा टीम ने किया निष्क्रिय

 

बीजापुर. जिले के घोर नक्सली प्रभावित थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत मुरदण्डा और तिमापुर कैंप के बीच बुधवार को सुरक्षाबल की टीम ने 3 किलो आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किया। पुलिस अफसरों ने बताया, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए रोड किनारे पगडंडी पर आईईडी लगाया गया था। सीआरपीएफ व बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा डि-माईनिंग कार्रवाई के दौरान आईईडी बरामद किया था। जिसे मौके पर निष्क्रिय किया गया।

Hindi News / Bijapur / 5 लाख के इनामी नक्सली दंपती का सरेंडर , इन वारदातों में थे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.