17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजापुर में 25 नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम, विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद

CG Naxal News: बीजापुर जिले के तीन थाना क्षेत्र से 25 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों को बीजापुर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

2 min read
Google source verification
बीजापुर में 25 नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम, विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तीन थाना क्षेत्र से 25 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों को बीजापुर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। नक्सलियों के पास से बम प्लांट करने के सामान मिले हैं। सुरक्षा बलों थाना उसूर, थाना जांगला और थाना नेलसनार, थाना आवापल्ली क्षेत्र से नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर और जमीन खोदने का औजार बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों को खुफिया इनपुट मिला था, जिसके बाद सर्चिंग की गई।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

CG Naxal News: लाल आतंक पर फिर चोट

मिली जानकारी के अनुसार उसूर थाना क्षेत्र से देवा माड़वी, चैनु माड़वी, मल्ला माड़वी, माड़वी लखमा, लाला मीडिय़म, अंदा माड़वी, गंगा माड़वी को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना जांगला से समीला ओयाम, सन्तु ओयाम, सायबो माड़वी, रमेश आरकी, शंकर आरकी, कोहले ओयाम को गिरफ्तार किया गया है। सबसे ज्यादा थाना नेलसनार से 9 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों में सोमा ओयाम, मुन्ना ओयाम, पिलू ओयाम, मोटू ओयाम, मंगडू़ ओयाम, मंगड़ू ओयाम, पण्डरू ओयाम, रामू ओयाम, मुन्नी ओयाम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं थाना आवापल्ली से भी 3 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली में जोगा मडक़म, महेश बारसे, हेमला हड़मा शामिल है।

मूलवासी बचाव मंच के अध्यक्ष, सदस्य गिरफ्तार

सरकार ने पिछले साल जिस मूलवासी बचाव मंच को प्रतिबंधित किया था। उसके अध्यक्ष और सदस्यों को भी इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया है। सोमा ओयाम मूलवासी बचाव मंच अध्यक्ष समेत चार सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस लगातार इस संगठन पर कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। संगठन पर नक्सलियों की मदद करने का आरोप लगता रहा है।