यह भी पढ़ें
नक्सलियों ने ली कोटवार की जान, शव के साथ पोस्टर फेंककर बताई वजह, देखें VIDEO
CG Election 2023 : जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर 101युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। यह भी पढ़ें
सिंगर पवनदीप रंजन ने सुरों से बांधा समां, तुझको मैं रख लूं छुपा के… गाने पर थिरके फैन, देखें VIDEO
CG Election 2023 : सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से दीपक मांझी, मनोज कुडियम, जोशफ कुडियम, ओनेस कुडियम, उबोध खान, रमेश मोडियम, सोमा मोडियम, विवेक कुजूर, फूल कुमार हेमला सहित अन्य शामिल थे। (cg congress party) जिन्हें विधायक विक्रम मंडावी, ज़लिा कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, ज़लिा पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, नीना रावतिया उद्दे, सरिता चाप, सुखदेव नाग, पुरुषोत्तम सल्लुर, प्रवक्ता ज्योति कुमार, राजेश जैन प्रवीण उद्दे,महिला कांग्रेस नेत्री संजना चौहान, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कामेश मोरला ने नव प्रवेशितों को कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई है। यह भी पढ़ें