scriptअगवा कर 27 दिन तक गैंगरेप करने के बाद नदी में फेंका,पीड़िता ने तैरकर जान बचाई | Patrika News
भुवनेश्वर

अगवा कर 27 दिन तक गैंगरेप करने के बाद नदी में फेंका,पीड़िता ने तैरकर जान बचाई

पुलिस घटना की जांच में जुट गई है…

भुवनेश्वरSep 17, 2018 / 08:53 pm

Prateek

rape
1/2

(भुवनेश्वर): हैवानियत को पार करते हुए जाजपुर जिले में कुछ युवकों ने एक युवती को बाजार से अगवा करके उसे नजरबंद रखा और 27 दिन तक रेप करते रहे। बाद में मौका ताक कर घर छोड़ने के बहाने उसे खरास्रोता नदी में फेंक दिया। वह किसी तरह तैरकर अपने गांव वापस आ गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

 

drown
2/2

 

जानकारी के अनुसार पीड़िता कुआखिया पुलिस थाना क्षेत्र के राउतपुर की रहने वाली है। उसके परिजनों ने बताया कि वह 20 अगस्त से गायब थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उसे ढूंढा, पर वह नहीं मिली। पीड़िता का कहना है कि मधुवन बाजार से उसे अज्ञात लोग उठा ले गए। किसी घर में उसे कैद रखा। आए दिन उससे रेप किया जाता रहा। रविवार रात शायद उसकी हत्या की नीयत से युवकों ने उसे खरियास्रोता नदी में फेंक दिया। वह किसी तरह तैरते हुए किनारे आ गई।

Hindi News / Photo Gallery / Bhubaneswar / अगवा कर 27 दिन तक गैंगरेप करने के बाद नदी में फेंका,पीड़िता ने तैरकर जान बचाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.