scriptओडिशा के डा.दास को साहित्य अकादमी अवार्ड | Patrika News
भुवनेश्वर

ओडिशा के डा.दास को साहित्य अकादमी अवार्ड

डा.प्रफुल्ल त्रिपाठी व हलधरनाग को कोसली संबलपुरी भाषा सम्मान से नवाजा जाएगा…

भुवनेश्वरDec 06, 2018 / 01:51 pm

Prateek

das
1/2

(भुवनेश्वर): साहित्य अकादमी अवार्ड के लिए ओडिशा से तीन साहित्यकारों का चयन किया गया है। डा.दसरथी दास को उनकी पुस्तक प्रसंग पुराना भावना नुआ के लिए केंद्रीय साहित्य अकादमी अवार्ड 2018 के लिए चयनित किया गया है। इसी प्रकार डा.गजेंद्रनाथ दास को साहित्य अकादमी भाषा सम्मान व डा.प्रफुल्ल त्रिपाठी व हलधरनाग को कोसली संबलपुरी भाषा सम्मान से नवाजा जाएगा। इन नामों पर साहित्य अकादमी के बोर्ड की औपचारिक मंजूरी की मुहर लग चुकी है।

das
2/2

नाम पर साहित्य अकादमी के बोर्ड की औपचारिक मंजूरी की मुहर लग चुकी है।

Hindi News / Photo Gallery / Bhubaneswar / ओडिशा के डा.दास को साहित्य अकादमी अवार्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.