17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मधु बाबू के अधूरे सपनों को पूरा करेगी बीजेपी-अमित शाह

अमित शाह के इस ओडिशा दौरे को लोकसभा चुनाव के मद्येनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है...  

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah

amit shah

(कटक): बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मधुसूदन दास ओडिशा के शिल्पी थे। बीजेपी उनके अधूरे सपनों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मधु बाबू का योगदान सदैव ओडिशावासियों को याद रखना चाहिए। उनके सपनो का ओडिशा ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शाह यहां सालेपुर विधानसभा क्षेत्र में मधुसूदन दास के पैतृक गांव सत्यभामापुर में थे। उन्होंने मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी।


शाह ने कहा कि उत्कल गौरव मधुबाबू के गांव आकर वह अभिभूत हैं। यहां एक नई प्ररेणा महसूस की जाती है। बैरिस्टर होने के बाद भी मधु बाबू का ओडिशा के लिए संघर्ष सदैव याद किया जाता रहेगा। शिक्षा और महिला कल्याण के लिए उनका योगदान भला कौन नहीं जानता । उनके वैचारिक अनुसरण के लिए बीजेपी कटिबद्ध है। इससे पहले भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अमित शाह हेलीकाप्टर से सत्यभामापुर पहुंचे । वहां से वह सालेपुर कुलिया जनसभा में पहुंचे ।