हाईटेंशन लाइन के बिछाने व ट्रांसमिशन में दुर्व्यवस्था के कारण यह घटना हुई…
•Oct 27, 2018 / 05:11 pm•
Prateek
(ढेंकनॉल): ढेंकनॉल जिले के मेरमुंडा वन क्षेत्र में हाईटेशन लाइन की चपेट में आकर सात हाथियों की मौत हो गई। ओड़िशा में करंट की चपेट में आकर हाथियों की मौत की घटनाएं रोके नही रुक रही हैं। वन्यप्राणी संरक्षण विभाग इन घटनाओं को लेकर चिंतित है। ओड़िशा वन विभाग ने इस घटना के लिए सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई यूटीलिटी (सेसू) पर दोषारोपण किया है।
हाईटेंशन लाइन के बिछाने व ट्रांसमिशन में दुर्व्यवस्था के कारण यह घटना हुई। मुख्य वन सरंक्षक संदीप त्रिपाठी ने बताया मार्च के महीने समन्वय समिति की बैठक हुई थी जिसमे उपरोक्त बातें बिजली विभाग के अफसरों की जानकारी में लाई गई थी। पर तय मार्गों पर ठोस कार्रवाई नही की जा सकी। उनका कहना है कि 63 फीसद हाथियों मौत बिजली के करंट के कारण हुई। 2010 से पहले यह प्रतिशत 80 था। उन्होंने बताया आठ साल में 90 प्रतिशत हाथियों की मौत बिजली करंट से हुई।
Hindi News / Photo Gallery / Bhubaneswar / हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर 7 हाथियों की मौत, सामने आई तस्वीरें