ऐसे समझें पूरा मामला
दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) आतंकी संगठन से जुड़े अनेक संदिग्धों द्वारा धर्म परिवर्तन का मामला सामने आ के साथ ही बड़ा खुलासा हुआ। धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने वाले इन संदिग्धों में से एक सौरभ भी रहा, जो भोपाल के करीब बैरसिया का रहने वाला है और यह भी धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद सलीम बन गया था।
ये हुआ था खुलासा
एजेंसियों की पकड में आने के बाद अब उनके पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जाकिर नाईक ने सौरभ को सलीम बनाया है। ज्ञात हो कि देशभर में जाकिर नाइक का नेटवर्क फैला हुआ है। ऐसे में एटीएस की रिपोर्ट के मुताबिक भी जाकिर नाईक के गुर्गे बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन करा रहे है।
सौरभ के परिवार के अनुसार उनका बेटा कट्टर बन रहा था, जो जाकिर नाइक की तहरीरें सुनता था। बता दें कि जाकिर नाइक इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन का संस्थापक और अध्यक्ष है। वहीं भोपाल का सौरभ आपने साथ ही अपनी पत्नी को भी इस्लाम कबूल करने की बात कह कर उसे बुर्का पहनाने लगा था।
ज्ञात हो कि अब तक जो खुलासे हुए हैं उनके अनुसार भोपाल व हैद्राबाद से गिरफ्तार हुए अंतर्राष्ट्रीय कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के आतंकियों में गिरफ्तार हुए इन 16 आतंकियों में से 8 आतंकी धर्म परिवर्तन के बाद मुस्लिम बने । इन सभी आतंकियो ने पूर्व में हिंदू धर्म को छोडकर इस्लाम ग्रहण कर लिया था।