बताया जा रहा है कि भूपेंद्र जोगी द्वारा गलत टिप्पणी करने पर आरोपी दिपांश उर्फ भय्यू ने अपनी बुआ के लड़के शैलेंद्र योगी और सुमित जोगी के साथ मिलकर भूपेंद्र पर जानलेवा हमला कराने की योजना बनाई थी। इसके लिए जहांगीराबाद में रहने वाले एक बदमाश को उन्होंने 50 हजार रुपए में सुपारी देकर भूपेंद्र पर हमला कराने के लिए राजी किया था। बताया जा रहा है कि उसी बदमाश ने अपने साथ के दो अन्य लड़कों को हमला करने के लिए भेजा था।
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से विवाद पर हाईवोल्टेज ड्रामा, काफी देर तालाब में कूदने की धमकी देता रहा बॉयफ्रेंड, अटकीं लोगों की सांसे, Video Viral
3 पकड़ाए, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों से 3 मोबाइल, 1 बाइक भी जब्त की है, जिसे उन्होंने हमले के दौरान इस्तेमाल किया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ और आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।CCTV से पकड़ाए आरोपी
अरेरा हिल्स पुलिस घटना स्थल और आसपास के लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें 3 से 4 लड़के न्यूमार्केट ऑपरेटिव बैंक के पास घटना के पहले चर्चा करते नजर आए थे। इनके इशारे पर दो अन्य स्कूटी सवार आरोपी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने भूपेंद्र जोगी पर हमला किया था। पकड़े गए 3 आरोपी, अन्य की तलाश जारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 संदेहियों, जिनमें 23 वर्षीय दीपांश योगी उर्फ भय्यू, नरेंद्र नगर बरखेड़ा पठानी, 26 वर्षीय शैलेंद्र योगी और 23 वर्षीय सुमित जोगी बरखेड़ी जहांगीराबाद निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, अबतक की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कबूल कर लिया है कि उन्होंने ही भूपेंद्र पर जानलेवा हमला कराया था, जिसके लिए उन्होंने हमावरों को सुपारी दी थी।