भोपाल

जो जीतता है, वो नम्बर वन, परन्तु जो हारता है, वह अगली जीत के लिए तैयार होता है… – मंत्री जीतू पटवारी

ज्ञान गंगा अकादमी में सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता

भोपालNov 12, 2019 / 09:49 am

जीतेन्द्र चौरसिया

higher education minister jitu patwari

भोपाल : जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा तथा उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने ज्ञान गंगा इंटरनेशनल अकादमी में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के साथ खाड़ी देश कतर, ओमान, कुवैत, बहरीन तथा साऊदी अरब के लगभग 1900 छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं।

जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि खिलाडियों में खेल भावना का होना आवश्यक है। यही भावना जीवनपर्यन्त विपरीत परिस्थिति में संबल प्रदान करती है। उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जो जीतता है, वो तो नम्बर वन हो जाता है परन्तु जो हारता है, वह अपने अगली जीत के लिए तैयार होता है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में 110 प्रकार की अलग-अलग तैराकी प्रतिस्पर्धा में विभिन्न आयु वर्ग में 11 से 19 वर्ष तक आयु के छात्र-छात्राएँ हिस्सा ले रहे हैं। प्रकाश तरण पुष्कर में स्विमिंग एसोसिएशन के सहयोग एवं तकनीकी सहायता से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 14 नवम्बर को एक्वाथलॉन प्रतिस्पर्धा भी शामिल है। इसके प्रतिभागी 500 मीटर तैरने के बाद तीन किलोमीटर की दूरी दौड़ कर तय करेगें। इसमें लगभग 150 खिलाड़ी भाग लेंगे।

शुभारंभ अवसर पर एलएनसीटी की वाईस चेयरपर्सन पूनम चौकसे, म.प्र. तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध संचालक विनी राज मोदी तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी और उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Hindi News / Bhopal / जो जीतता है, वो नम्बर वन, परन्तु जो हारता है, वह अगली जीत के लिए तैयार होता है… – मंत्री जीतू पटवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.