दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि, वीडियो भोपाल के प्लेटीनम प्लाजा स्थित चार्टर्ड बाइक स्टेशन का है। स्टेशन पर कुछ लोग ई-बाइक किराए पर लेने खड़े हैं। वहीं, एक अन्य युवक बाइक को गलत तरीके से चलाता हुआ और उस बाइक पर व्हीली मारता दिखाई दे रहा है। यही नहीं, वीडियो के जरिए बाइक में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर में बांटी गई ठंडाई, पीने से 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार
17 दिन पहले ही शहर में लॉन्च हुई है E-Bike
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में सबसे पहले इस ई- बाइक की शुरुआत भोपाल से बीते 2 फरवरी यानी 17 दिन पहले ही की है। सीएम ने शहर के स्मार्ट सिटी पार्क में हरी झंडी दिखाकर शहर में पहले स्लॉट की 75 ई – बाइक की शुरुआत की थी। यही नहीं, इस दौरान सीएम ने खुद भी ई – बाइक चलाई थी।
सीएम शिवराज ने की थी अपील
राजधानी भोपाल में गुरुवार को ई-बाइक की लॉन्चिंग हुई। CM शिवराज सिंह चौहान ई-बाइक पर भी बैठे। इसके बाद सभी ई-बाइक एक रैली के रूप में टीटी नगर स्टेडियम ले जाई गई। कुछ बाइक खेलो इंडिया में शामिल होने आए खिलाड़ियों के लिए छोड़ दी गई। बाकी को भोपाल में बने 6 स्टेशनों पर खड़ा किया जाएगा। उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने लोगों से अपील भी की थी कि, ई-बाइक्स इको-फ्रेंडली हैं। इसलिए इधर से उधर जाने के लिए इनका ज्यादा से जयादा इस्तेमाल करें। इसका कारण ये है कि, अगर हम अपने अपने स्तर पर थोड़ थोड़ा ही सही प्यास करेंगे, तभी पर्यावरण को बचा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकी : पार्षद बोले- सरकार बनने पर सबक सिखाऊंगा, वीडियो वायरल
बैटरी डिस्चार्ज होने पर कंपनी मौके पर जाकर बदलती है
पहले 15 मिनट के एवज में उपभोक्ता को 20 रुपए देना होगा। इसके बाद हर मिनट पर एक रुपए चार्ज लिया जाता है। हर ई – बाइक को जीपीएस के जरिए स्मार्ट सिटी दफ्तर में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाता है। हालांकि, किसी बाइक की बैटरी डिस्चार्ज होती है तो संचालन कंपनी का स्टाफ मौके पर पहुंचकर बैटरी बदलेगा। गूगल प्ले स्टोर से चार्टर्ड बाइक एप डाउनलोड करनी होगी। इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद न्यूनतम सुरक्षा निधि 100 रुपए देनी होगी। इसके बाद यूजिंग चार्ज चुकाना होगा।
ऐसे किराए पर ले सकते हैं ई-बाइक
ई-बाइक को किराये पर लेने के लिए मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाइक एप डाउनलोड करना होगा। इस पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात सुरक्षा निधी न्यूनतम 100 रुपए रखनी होगी। एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्केन कर ई-बाइक को किराए पर लिया जा सकता है। पहले 15 मिनट के लिए ई-बाइक का किराया 20 रुपए होगा। इसके पश्चात् प्रति मिनट 1 रुपए की दर से चार्ज लगेगा।
शहर के 6 स्थानों पर बने हैं डाकिंग स्टेशन
मध्य प्रदेश में स्मार्ट बाइक की शुरुआत भोपाल नगर निगम सीमा के अंतर्गत की गई है। शहर में ई – बाइक्स के लिए 6 डाकिंग स्टेशन बनाए गए हैं। ये स्टेशन शहर के टीटी नगर स्टेडियम, आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, प्लेटिनम प्लाजा (अटल पथ), वन-विहार और बोट क्लब पर बने हैं। हालांकि, भविष्य में जरूरत पड़ने पर इलेक्ट्रिक बाइक और डाकिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।