भोपाल

मोहनखेड़ा में लगेगा युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप

सिखाया जाएगा कैसे बनें बेहतर नेता
 

भोपालJan 02, 2021 / 07:30 pm

Arun Tiwari

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ।

भोपाल : कांग्रेस में भी अब प्रशिक्षण पर फोकस किया जाने लगा है। जयपुर के बाद अब मध्यप्रदेश की युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण कैंप लगाया जा रहा है। धार जिले के मोहनखेड़ा में 10,11 और 12 जनवरी को युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप लगाया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप में युवाओं को बेहतर नेता बनने के गुर सिखाए जाएंगे। इस कैंप में विशेष रुप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, प्रशिक्षण प्रमुख सचिन राव उपस्थित रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय को भी विशेष रुप से आमंत्रित किया जा रहा है। इससे पहले इस तरह का ट्रेनिंग कैंप जयपुर में आयोजित किया गया था। अभी तक भाजपा ही इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करती रही है, मोहनखेड़ा में भी उसका प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो चुका है।

टेंट में रहेंगे युवा कांग्रेस नेता :
युवा कांग्रेस की नई नवेली कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने वाले सभी नेता मैदान में टेंट लगाकर वहीं छोटे-छोटे शिविर में रुकेंगे। अपना काम खुद करेंगे और वहीं पर बनने वाला भोजन करेंगे। इसके पीछे मकसद ये है कि सभी नेता अभी से आत्मनिर्भर बनें और इस तरह के सादे जीवन का अनुभव करें।

ये सिखाया जाएगा प्रशिक्षण में :
– बेहतर नेता बनने के गुर
– युवा नेता से जननेता बनने के लिए क्या-क्या जरुरी है।
– राष्ट्रीय संगठन को युवा मोर्चा से क्या अपेक्षाएं हैं।
– जनता की सेवा कर उनके बीच में कैसे बनाएं विश्वास का रिश्ता ।
– कांग्रेस की रीति-नीति और सिद्धांत
– कांग्रेस की आजादी से लेकर अब तक की यात्रा
– कांग्रेस के प्रमुख नेता और उनका योगदान
– संगठन को मजबूत बनाने और लोगों को जोडऩे के टिप्स

Hindi News / Bhopal / मोहनखेड़ा में लगेगा युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.