‘प्रेमिका’ की गली में दी जान
घटना छोला मंदिर इलाके की है जहां युवक ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। युवक का नाम विवेक राय है जो कि पन्ना का रहने वाला था और छतरपुर में काम करता था। विवेक का भाई छोला इलाके में ही अपनी ससुराल में रहता है। शुरुआती जांच में पता चला है कि विवेक अपनी भाभी की बहन दीपा (बदला हुआ नाम) से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। दोनों के बीच शादी की बात भी चली लेकिन बाद में रिश्ता नहीं बना और लड़की के परिजन ने बीते दिनों दीपा की की शादी सीहोर में कर दी थी। दीपा की शादी के बाद से ही विवेक तनाव में रहने लगा और अब उसने भोपाल में दीपा के घर से कुछ ही दूरी पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
पति की हैवानियत पर पत्नी की ‘रजामंदी’, पीड़िता से बोली- ‘मेरे पति की जरुरतों का ख्याल रख लिया करो’
बैग में मिला सुसाइड का सामान
बताया जा रहा है कि विवेक ने इलाके के दशहरा मैदान पर जहर पीया था और फिर पैदल पैदल भाभी के घर जा रहा था लेकिन घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही वो गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। पुलिस को विवेक के बैग से रस्सी और केरोसिन मिला है जिससे साफ है कि वो आत्महत्या करने के इरादे से ही भोपाल आया था। हालांकि उसने इनमें से किसी का इस्तेमाल नहीं किया और जहर खरीदकर उसे खाकर अपनी जान दे दी।
देखें वीडियो- भाजपा नेता ने की तहसीलदार को जलाने की कोशिश