भोपाल

अभी कर लें ये काम वरना, नए साल से बंद हो जाएंगे आपके UPI अकाउंट्स और आईडी

आप भी यूपीआई ऐप्स इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के सभी यूपीआई ऐप्स अकाउंट्स बंद करने का आदेश दिया है। कौन हैं वो सेलेक्टेड यूजर्स जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर…

भोपालDec 30, 2023 / 02:28 pm

Sanjana Kumar

आप भी यूपीआई ऐप्स इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के सभी यूपीआई ऐप्स अकाउंट्स बंद करने का आदेश दिया है। कौन हैं वो सेलेक्टेड यूजर्स जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर…आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफइंडिया ने सभी यूपीआई ऐप्स जैसे कि गूगल पे, पेटीएम, फोनपेए भारत पे को इनएक्टिव करने के आदेश दिए हैं। दरअसल ये इन यूपीआई एप्स की सेवाएं उन लोगों के लिए बंद की जा रही हैं, जिन्होंने पिछले एक साल से अपनी आईडी का इस्तेमाल नहीं किया है। ये सभी यूपीआई कंपनियां 31 दिसंबर के बाद से ऐसे अकाउंट्स को बंद कर देंगी।

क्यों करना पड़ रहे अकाउंट्स बंद

आदेश के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां डीएक्टिवेटेड सिमकार्ड को 90 दिन बाद दूसरे यूजर को जारी कर सकती हैं। यानि अगर कोई व्यक्ति एक नंबर को 90 दिन तक यूज नहीं करता है, तो ये फिर दूसरे व्यक्ति को मिल जाएगा। परेशानी तब है जब, वही नंबर बैंक के साथ भी जुड़ा हो और यूजर ने अपना नया नंबर बैंक अकाउंट के साथ अपडेट न किया हो। इससे होगा ये कि जिस व्यक्ति को वो नंबर मिलेगा, वो उसकी मदद से पीआई एप्स को एक्टिवेट कर लेगा, क्योंकि वही नंबर बैंक के साथ लगा हुआ है। इस परेशानी से लोगों को बचाने के लिए ट्राई (TRAI) ने पीआई ऐप्स को पिछले एक साल से इनएक्टिव पड़े सभी अकाउंट्स बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

ट्राई ने कहा जल्द करें ये काम

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का सर्कुलर टीपीएपी और पीएसपी बैंकों को उन ग्राहकों की यूपीआई आईडी, संबंधित यूपीआई नंबर और फोन नंबर की पहचान करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने यूपीआई ऐप के माध्यम से एक वर्ष से कोई वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन नहीं किया है। एनपीआई से ग्राहकों की यूपीआई आईडी और यूपीआई नंबर को इनवर्ड क्रेडिट लेनदेन से रोकने और यूपीआई मैपर से अपंजीकृत करने के लिए कहा है। इनवर्ड क्रेडिट लेन-देन को दोबारा शुरू करने के लिए ग्राहकों को अपने यूपीआई ऐप से फिर से रजिस्टर कर यूपीआई आईडी को लिंक करना होगा।

ये भी पढ़ें : सड़क पर चल रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान, जरा सी लापरवाही बन सकती है जानलेवा
ये भी पढ़ें : 48 घंटे में इन 29 जिलों में होगी धुंआधार बारिश, ओलावृष्टी IMD का रेड अलर्ट

Hindi News / Bhopal / अभी कर लें ये काम वरना, नए साल से बंद हो जाएंगे आपके UPI अकाउंट्स और आईडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.