भोपाल

खुशियों को लगी ‘ब्लैक फंगस’, शादी से 4 दिन पहले ही युवक की मौत

पिछले लॉकडाउन (lockdown) में युवक ने 400 परिवारों को बांटा था राशन, इस बार खुद हो गया संक्रमित और अब ब्लैक फंगस (black fungus) ने ले ली जान..

भोपालMay 26, 2021 / 05:00 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना महामारी (covid-19) का संक्रमण बीते कुछ दिनों में कम हुआ है लेकिन अब ब्लैक फंगस (black fungus) का संक्रमण प्रदेश में पैर पसारता नजर आ रहा है। रोजाना प्रदेश के कई हिस्सों से ब्लैक फंगस के कारण मौतों की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक खबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal) से है जहां ब्लैक फंगस ने एक परिवार की खुशियां मातम में तब्दील कर दीं। यहां ब्लैक फंगस से संक्रमित एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की चार दिन बाद शादी (marriage) होने वाली थी । बता दें कि भोपाल में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 302 तक पहुंच चुकी है और ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन्स की लगातार कमी की खबरें भी प्रदेश के हिस्सों से लगातार सामने आ रही हैं।

 

ये भी पढ़ें- शहीद पिता को 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

 

शादी से 4 दिन पहले मौत
भोपाल शहर के करोंद इलाके स्थित विश्वकर्मा नगर के रहने वाले लकी गुप्ता की शादी 29 मई को होनी थी। लेकिन शादी से चार दिन पहले ही लकी की मौत हो गई। लकी 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गया था लेकिन मजबूत इरादों के साथ उसने कोरोना का मुकाबला किया व 18 मई को कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हो गया था। शादी की तारीख नजदीक थी इसलिए परिजन लकी की शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे लेकिन इसी बीच लकी को ब्लैक फंगस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया। खबरों के अनुसार लकी की नाक का ऑपरेशन हो चुका था और आंख का इलाज चल रहा था इसी बीच उसका ऑक्सीजन लेवल तेजी से घटता गया और मंगलवार को उसकी मौत हो गई। लकी की मौत से उसके परिवार में गम का माहौल है।

 

ये भी पढ़ें- सज चुका था मंडप और आने वाली थी बारात, मौका पाकर बॉयफ्रैंड संग दुल्हन हुई फरार

 

पिछले लॉकडाउन में 400 परिवारों को बांटा था राशन
लकी के परिजन ने बताया कि लकी बेहद ही मददगार स्वभाव का था। वो हमेशा गरीबों की मदद करने के लिए तत्पर रहता था और बीते साल लॉकडाउन के वक्त भी उसने गरीब और असहाय लोगों की मदद की थी। परिजन के मुताबिक पिछले लॉकडाउन में लकी ने करीब 400 परिवारों को दो से तीन महीने का राशन बांटा था।

देखें वीडियो- शहीद कन्हैयालाल को बेटी ने मुखाग्नि देकर दी अंतिम विदाई

Hindi News / Bhopal / खुशियों को लगी ‘ब्लैक फंगस’, शादी से 4 दिन पहले ही युवक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.