भोपाल

15 से 20 रुपए की ये चीज करेगी खराब दांतों और मसूड़ों का इलाज

Health News : नीम-लौकी से एम्स ने बनाया गम मसाजिंग ब्रश, 15 से 20 रुपए के बीच होगी कीमत, देश-दुनिया के मार्ट और शॉपिंग मॉल में बिकेगा ब्रश…

भोपालNov 30, 2024 / 02:20 pm

Avantika Pandey

Health News : दुनिया का पहला गम मसाजिंग ब्रश(Gum Massaging Brush) जल्द मार्केट में आने जा रहा है। यह ब्रश दुकानों व मार्ट से लेकर शॉपिंग मॉल में बिकेगा। इसकी कीमत 15 से 20 रुपए के बीच रखी जाएगी। यह ब्रश नीम की लकड़ी और लौकी के लुफ्फा से बना है, जो ना केवल दांतों(Health News) को साफ करेगा, बल्कि मसूड़ों को भी स्वस्थ रखेगा। इस इनोवेशन के लिए एम्स(AIIMS Bhopal) के दंत चिकित्सा विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. अंशुल राय को भारत सरकार से अप्रेल में कॉपीराइट मिला था। तब से ही इस गम मसाजिंग ब्रश को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में कार्य चल रहा है।
ये भी पढें – अब एमपी पुलिस सीएम-मंत्रियों को नहीं देगी सलामी

इन रोगों से बचाएगा ब्रश(Gum Massaging Brush)

-मसूड़े से खून आना
-सूजन और मुंह से दुर्गंध आना
-दांतों का हिलना

ये भी पढें – भाजपा नेता के भाई पर दिनदहाड़े गोली चलाने वाले बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर

तीन कंपनियों ने जताया था रुझान

इस ब्रश को अपने नाम से बेचने के लिए तीन कंपनियों ने अपना रुझान जताया है। यह सभी मल्टी नेशनल कंपनियां हैं, जो आयुर्वेद से जुड़े व ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का निर्माण करती है। इनमें से उस कंपनी का चयन किया गया है, जो सबसे कम कीमत में इसे मार्केट में ला सके। इसके अलावा बीच में इस ब्रश(Gum Massaging Brush) को सरकार की मदद से एमएसएमई की मदद से मार्केट में उतारने की दिशा में साथ साथ कार्य किया जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि सरकार से जल्द मदद मिल जाती है तो इसे नो प्रॉफिट नो लॉस की थीम पर लॉन्च किया जाएगा। जिससे यह बेहद कम दर में मार्केट में उपलब्ध होगा।

अभी मौजूद ब्रश से मसूड़ों में होते हैं जख्म

डॉ. अंशुल राय ने बताया कि अभी सभी ब्रश सिर्फ दांतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए। जो मसूड़ों को चोट पहुंचाते हैं। जबकि मजबूत दांतों के लिए स्वस्थ मसूड़े सबसे ज्यादा जरूरी हैं। जो लोग तेज और ज्यादा दबाव डाल कर ब्रश करते हैं, उनके मसूड़ों पर जख्म तक हो जाते हैं। जिससे कई समस्याओं का जनम होता है। यह मसूडों पर चलाने से उनकी मसाज होती है। जिससे मसूड़े में ब्लड सप्लाई अच्छी हो जाती है।

Hindi News / Bhopal / 15 से 20 रुपए की ये चीज करेगी खराब दांतों और मसूड़ों का इलाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.