scriptWaterfalls : मानसून में एमपी के ये 5 वॉटरफाल को देखकर आपका मन हो जाएगा खुश | You will feel happy seeing these 5 waterfalls of MP in monsoon | Patrika News
भोपाल

Waterfalls : मानसून में एमपी के ये 5 वॉटरफाल को देखकर आपका मन हो जाएगा खुश

MP Waterfalls : मध्यप्रदेश अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए देशभर में फेमस हैं। यहां के पहाड़, झरने और वादियों के देखने के लिए टूरिस्ट दुनियाभर से आते हैं।

भोपालJun 27, 2024 / 04:21 pm

Himanshu Singh

mp waterfalls
MP Waterfalls : यूं ही नहीं मध्यप्रदेश को अजब-गजब एमपी कहा जाता। मध्यप्रदेश की प्राकृतिक सौंदर्यता आने वाले टूरिस्टों का मन मोह लेती है। फिर चाहे पहाड़ों से गिरते खूबसूरत झरने हों, सतपुड़ा से घिरी हुई वादियां, या हो फिर घने जंगल इन स्पॉट्स को टूरिस्ट देखते ही रहा जाएंगे। मानसून आने के बाद एमपी की खूबसूरती में और चार चांद लग जाते हैं। तो आइए जानते है एमपी के उन पांच वॉटरफाल को जिन्हें देखते ही मन खुश हो जाता है।


ये हैं मध्यप्रदेश के 5 वाटरफॉल


बहुती वाटरफॉल – यह वाटरफॉल मध्यप्रदेश के सबसे ऊंचे वाटरफॉल में से एक है। जिसकी ऊंचाई करीब 198 मीटर है। यह रीवा जिले से 85 और मऊगंज जिले से 5 किलोमीटर है। बहुती जलप्रपात सेलर नदी पर स्थित हैं। ये जगह प्रदेश की वादियों में चार चांद लगा देती है। यहां पर दूर-दूर से टूरिस्ट पिकनिक मनाने आते हैं। जो कि हर किसी का मन मोह लेता है।

धुंआधार वाटरफॉल – जबलपुर के भेड़ाघाट के पास स्थित धुआधार वाटरफॉल अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है। बारिश के मौसम में यह और भी आकर्षित हो जाता है। यहां पर पानी सफेद धुंए जैसा उड़ता है।
Heritage Train : फिर से शुरु होने जा रही जंगल,झरने और वादियों की सैर कराने वाली हेरिटेज ट्रेन


पातालपानी वाटरफॉलपातालपानी वाटफॉल इंदौर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित हैं। यह झरना टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसकी ऊंचाई करीब 150 मीटर है। इस वाटरफॉल को देखने के लिए हेरिटेज ट्रेन से लोग लुत्फ लेने जाते हैं। बाकी आप यहां जाने के लिए कार या टैक्सी की मदद से भी पहुंच सकते हैं।

अमरगढ़ वाटरफॉल – राजधानी भोपाल से 65 किलोमीटर दूर स्थित अमरगढ़ वाटरफॉल प्रकृति का आनंद लेने के लिए शानदार जगह है। इस वाटरफॉल के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी। यह झरना सीहोर जिले में स्थित है।
MP TOP 4 WATERFALLS

बी फॉल्स – पचमढ़ी के फेमस झरनों में से एक बी फॉल्स मनमोहक दृश्य के लिए जाना जाता है। इस झरने की विशेष खासियत है कि इसमें पूरे साल भर पानी गिरता है। यह 150 फीट ऊंचा है। जहां टूरिस्ट आनंद लेने के लिए आते हैं।

नोट : बारिश के समय इन वाटरफॉल्स में जाने के लिए विशेष सावधानी बरतें।

Hindi News/ Bhopal / Waterfalls : मानसून में एमपी के ये 5 वॉटरफाल को देखकर आपका मन हो जाएगा खुश

ट्रेंडिंग वीडियो