scriptबड़ी सुविधा: एटीएम से अब अंगूठा दबाकर भी निकाल सकेंगे पैसा | You can withdraw money from ATM by pressing your thumb | Patrika News
भोपाल

बड़ी सुविधा: एटीएम से अब अंगूठा दबाकर भी निकाल सकेंगे पैसा

थम्ब इंप्रेशन से भी निकाली जा सकेगी राशि, प्रदेश में किसानों को गांव में ही मिलेगी बैंकिंग सुविधा, माइक्रो एटीएम से निकाल सकेंगे राशि, किसानों के लिए नवाचार

भोपालOct 05, 2022 / 08:04 am

deepak deewan

atm_thumb.png

थम्ब इंप्रेशन से भी निकाली जा सकेगी राशि

भोपाल. मध्यप्रदेश में किसानों के लिए नवाचार कर बड़ी सुविधा दी जा रही है. वे अब एटीएम से अंगूठा दबाकर भी पैसा निकाल सकेंगे. सहकारिता विभाग किसानों को बैंकिंग सुविधा देने के लिए गांवों में माइक्रो एटीएम लगा रहा है। इन एटीएम से किसान थम्ब इंप्रेशन के जरिए किसान राशि निकाल सकेंगे. क्रेडिट कार्ड से भी एटीएम से रुपए निकाले जा सकेंगे। इसी मशीन के जरिए किसान समितियों और बैंकों में पैसे भी जमा कर सकेंगे।

सहकारिता विभाग सभी 4500 से अधिक प्राथमिक कृषि साख समितियों के जरिए इन एटीएम का संचालन करेगा। एटीएम लगाने और संधारण का काम कंपनियां करेंगी। सहकारी बैंक भी डाटा अन्य बैंकों की तरह बैंकिंग सर्वर से लिंक करेगा, ताकि सहकारी बैंकों के एटीएम के जरिए किसान व्यावसायिक बैंकों के एटीएम से रुपए निकाल सकें।

माइक्रो एटीएम में पैसे जमा करने व निकालने के बाद पर्ची जनरेट होगी- वर्तमान में किसानों को पैसे लेने व जमा करने के लिए सहकारी बैंकों और समितियों तक जाना होता है। ये दोनों काम इस मशीन से हो सकेंगे। माइक्रो एटीएम में पैसे जमा करने व निकालने के बाद पर्ची जनरेट होगी। किसानों को मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।

किसानों को जितनी मात्रा में खाद-बीज की जरूरत होगी, उसके अनुसार वे पर्ची निकाल लेंगे- प्रदेश में 28 लाख किसान सहकारी समितियों व सहकारी बैंकों के सदस्य हैं। एटीएम से किसानों को खाद-बीज अन्य ऋण लेने में आसानी होगी। किसानों को जितनी मात्रा में खाद-बीज की जरूरत होगी, उसके अनुसार वे पर्ची निकाल लेंगे। इसी पर्ची को समितियों में दिखाकर खाद-बीज ले सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / बड़ी सुविधा: एटीएम से अब अंगूठा दबाकर भी निकाल सकेंगे पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो