scriptपैन कार्ड नहीं भी है तो ना करें चिंता वहां आपका आधार आएगा काम! बदले नियम | you can use adhaar instead pan card IT department notifiation | Patrika News
भोपाल

पैन कार्ड नहीं भी है तो ना करें चिंता वहां आपका आधार आएगा काम! बदले नियम

अब पैन कार्ड नहीं है तो भी छोड़ दें चिंता इसकी जगह आपका आधार आएगा काम! सरकार ने बदला इससे जुड़ा नियम

भोपालNov 17, 2019 / 08:54 pm

Faiz

important news

पैन कार्ड नहीं भी है तो ना करें चिंता वहां आपका आधार आएगा काम! बदले नियम

भोपाल/ देशभर में कई लोगों के पास पर्मानेन्ट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 के अप्रैल माह तक मध्य प्रदेश में रहने वाले करीब 26 फीसदी लोगों के पास ही पैन कार्ड था। वहीं कई कार्यों में पैन की अनिवार्यता के कारण बहुत से सरकारी और गैर सरकारी कार्य बाधित हो जाते हैं। लेकिन, अब आपको इसकी चिंता करने की आवश्यक्ता नहीं है। क्योंकि, जहां-जहां अब तक पैन नंबर होना अनिवार्य था, केन्द्र सरकार के बदले नियमों के अनुसार उन कार्यों को आप आधार नंबर से भी पूर्ण कर सकते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- 13 लोगों से हुई थी इज्तिमा की शुरुआत, इस बार 15 लाख लोगों के आने की उम्मीद, यहां जानिए सबकुछ


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया नोटिफिकेशन

हालांकि, सरकार ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन अब इसे लागू कर दिया गया है। इसकी पुष्टि हुई है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन से, जिसमें इसी माह की 6 नवंबर को वित्त मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने का हवाला देते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने इनकम टैक्स एक्ट 1962 में संसोधान करते हुए नया नियम बना दिया है।

सरकार द्वारा लिये गए इस बड़े कदम से कई लोगों को लाभ मिलेगा। क्योंकि, अब तक प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की बड़ी आबाद के पास पैन कार्ड नहीं है। जिसके चलते उन्हें कई कामों में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इसकी जगह वो अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो भी उस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। आम टैक्सपेयर्स के लिए इसका मतलब है कि पैन कार्ड के बिना भी वो अपने आधार कार्ड की मदद से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / पैन कार्ड नहीं भी है तो ना करें चिंता वहां आपका आधार आएगा काम! बदले नियम

ट्रेंडिंग वीडियो